what is solution to remove corrupt admin?

मंगलवार, 22 जनवरी 2013

पुलिस क्यों है ?

यहाँ लखनऊ का इतिहास गवाह है ....पुलिस हमेशा जनता को ताकत से दबाने के काम में लायी जाती रही हैजो की आज भी जारी हैपर यह सोचना जरूरी है कि यह आज के सभ्य समाज में पुलिस क्या वाही काम जारी रखे

अपराध को रोकने के लिए उसे साधारण जन से मित्र सम्बन्ध और अपनी ईमानदारी को जनता के सामने दिखाएँ

पर ऊपर कि सारी बाते उलटी हो रही हैं और उनके ठीक होने कि उम्मीद जनता खो चुकी है


ऐसे में यही जनता को करना चाहिए कि आपस में साथ देकर इसका विरोध करें और पुलिस से असहयोग करें

आज आम जनता थाने जाने से डरती है क्योंकि उसके साथ डर , भद्दी भाषा और वहां से भाग जाने जैसा बर्ताव किया जा रहा है


अन्दर कि बात तो यह है कि वहां से ही सारे अपराध नियंत्रित होते हैं जहाँ कि अपराधियों के साथ सहयोग होता है और कमजोर को फसाया और थाने में बंद किया जाता हैऔर क़ानून के साथ खेल और तमाशा किया जा रहा है


पता नहीं सरकार क्या देखती है और उसका इसपर ध्यान क्यों नहीं या वोह बेखबर ही रहना चाहती है


सरकार को चाहिए कि ऍफ़ आर को थाने से हटाकर एक अलग केन्द्र पर दर्ज करें जो कि jeलाधिकारी  या मुख्या मंत्री के पास हो और जनता को उनकी जवाबदेही हो ।

कोई टिप्पणी नहीं: